नई दिल्लीः हार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव के रुझानों के मुताबिक, 13वें राउंड की मतगणना के बाद RJD की नीलम देवी 49,376 वोटों के साथ आगे चल रही हैं. वहीं, बीजेपी की सोनम देवी 37,798 वोटों के साथ पीछे हैं.
बिहार के मोकामा में 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. RJD की नीलम देवी को अब तक 35,036 और BJP की सोनम देवी 24,299 वोट मिले हैं. RJD कैंडिडेट आगे चल रही हैं.
हरियाणा के आदमपुर में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 6,399 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को अब तक 3567 वोट ही मिले हैं.
बिहार के गोपालगंज में बीजेपी आगे है. बीजेपी कैंडिडेट को अब तक 15,030 और आरजेडी उम्मीदवार को 14,393 वोट मिले हैं. बीएसपी उम्मीदवार ने 2,352 वोट हासिल किए हैं.
बिहार के मोकामा में चौथे राउंड के बाद आरजेडी आगे है. RJD कैंडिडेट नीलम देवी को अब तक 15,882 और बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी को 10,191 वोट मिले हैं.
यूपी के गोला गोकर्णनाथ में उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी को अब तक 19,689 और सपा कैंडिडेट विनय तिवारी को 13307 वोट मिले हैं. बीजेपी के अमन गिरि आगे चल रहे हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि बढ़िया खबर! मुझे बताया गया कि अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद, 2 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में और अनुकूलन के लिए एक बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. अन्य को जल्द ही छोड़ा जाएगा. मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ हैं, एक्टिव हैं और अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे हैं.