CORONAVIRUS UPDATE | नारायणपुर में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज, कलेक्टर ने की पुष्टि

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है. रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है. प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में बदल गये हैं. इसी कड़ी में आज नारायणपुर के 3 युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कलेक्टर अभिजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक फ्लू ओपीडी पर सर्दी-ज़ुकाम के लक्षण पाए जाने के बाद 2 युवकों का सैंपल लिया गया था, संक्रमित युवक शहर के बखरूपारा वार्ड और कुम्हारपारा वार्ड के हैं. युवकों को लेने टीम रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि जहां संक्रमित युवक मिले हैं वहां से 500 मीटर में गर्ल्स हॉस्टल है.

इसके अलावा क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किये गये एक युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो गई है.

खबर को शेयर करें