CORONA VIRUS | मौतों का आकड़ा हुआ 10, अब तक 511 संक्रमित

नई दिल्ली: भारत में जानलेवा कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) के मरीजों की संख्या 511  हो गई है. कल 103 मरीज सामने आए. अब तक वायरस से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 100 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. यहां दो लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के बाद केरल में 60 लोग संक्रमित हैं, जबकि यहां एक भी मौत नहीं हुई है. इस जानलेवा वायरस को रोकने के लिए 30 राज्य लॉकडाउन कर दिए गए हैं. पंजाब, महाराष्ट्र औऱ चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगाया गया है.  दिल्ली में भी कर्फ्यू जैसी सख्ती है.

बाकी राज्यों का क्या है हाल?

कर्नाटक में 33 लोग संक्रमित है, जबकि एक की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में 30 लोग इससे संक्रमित हैं. दिल्ली में 29 संक्रमित हैं, एक की मौत हो चुकी है. गुजरात में 29 संक्रमित और एक की मौत हुई है. हिमाचल में भी 3 संक्रमित हैं और एक की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 89 संक्रमित और 2 की मौत हुई. पंजाब में 21 संक्रमित और एक की मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में 7 संक्रमित और एक की मौत हुई.

बता दें कि केन्द्र सरकार ने वायरस पर नियंत्रण के लिये लागू पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को कर्फ्यू लागू कर दिया. ऐसा बड़ा कदम उठाने वाला देश का यह पहला राज्य है. लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कर्फ्यू की घोषणा की. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर पाबंदी रहेगी.

खबर को शेयर करें