CORONA VIRUS | छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 139 संक्रमित

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आज प्रदेश में 139 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरबा से 39, जांजगीर चांपा से 21, बलौदा बाजार से 17, रायपुर से 17, जशपुर से 16, राजनांदगांव से 14, गरियाबंद से 4, दुर्ग से 3, रायगढ़ से 2, बेमेतरा से 2, कांकेर से 2, सरगुजा से 1 और बलरामपुर से 1 संक्रमित मरीज मिले हैं.

बता दें अब तक कोरोना वायरस के कुल 1,26,246 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल दर्ज की गई है। इनमें से 2,273 पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई, जिनमें से अब तक कुल 1421 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं अब प्रदेश में 841 एक्टिव केस बचे हैं. बता दें पहले 79 दिनों में 1000 मरीज थे।

अब 13 दिनों में इनकी संख्या दोगुनी होकर 2018 पहुंच गई है. इसके 12 दिन पहले यानी 9 जून तक मरीजों के बढ़ने की दर 12 फीसदी थी. पहली कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर की युवती 18 मार्च को मिली थी, जो विदेश से पढ़ाई करके लौटी थी.

खबर को शेयर करें