CORONA Virus : दुर्ग में मिला एक और संदिग्ध मरीज, चीन से लौटा है पढ़ाई करके

दुर्ग : जिले में कोरोना वायरस से बीमारी का एक और संदिग्ध मरीज मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध मरीज के ब्लड  सैंपल को जांच के लिए पुणे के लैब में भेजा गया है. बताया जा रहा है की भिलाई का रहने वाला युवक पढ़ाई के लिए चीन गया हुआ था. वापस लौटने के बाद उसे कुछ समस्या होने पर अस्पताल पहुंचा, जिसके बाद उसे कोरोना वायरस के प्रभाव का संदिग्ध मानकर उसकी जांच की गई.

गौरतलब है कि दुर्ग जिले में अब तक कोरोना वायरस के 5 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है. पांचों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए पुणे की लैब में भेजा गया. इनमें से चार लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हाल ही में चीन से लौटे युवक का ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है. बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित कई लोगों की जान जा चुकी है. भारत में भी इसके संदिग्ध मरीज लगातार मिल रहे हैं. इसलिए प्रशासन ऐतिहातन खून जांच व अन्य कवायद कर रहा है.


खबर को शेयर करें