CORONA UPDATE: भारत में कोरोना के मरीज में जबरदस्त इजाफा, मरीजों की संख्या 3 लाख के करीब

नई दिल्ली : भारत में लॉकडाउन खुलते ही कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। देश में गुरुवार तक संक्रमितों की संख्या 2 लाख 98 हजार के पार हो गई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 8.5 हजार के करीब आ गई है। शुक्रवार सुबह आए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,956 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 298535 हो गई। इसमें से 141842 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 147195 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मृतकों का आकंड़ा बढ़कर 8498 हो गया है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 97 हजार 648 पर पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 152 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 3590 हो गई है। राज्य में पिछले करीब तीन हफ्तों से लगातार हर दिन दो हजार नए केस सामने आ रहे हैं।

खबर को शेयर करें