नई दिल्ली: कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15712 हो गई है. वहीं 2231 लोग अब तक ठीक हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 507 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 27 की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 3 लाख 86 हजार 791 टेस्ट किए गए हैं. 23 राज्यों के 43 जिले में 14 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया है. वहीं, गृह मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन में गैर जरूरी सामानों की आपूर्ति पर रोक रहेगी. परिस्थितयों का सही आंकलन करने के बाद ही छूट दी जाएगी .