RAIPUR | कांग्रेस विधायक पाए गए कोरोना पाॅजीटिव, लगातार सदन की कार्रवाई में ले रहे थे हिस्सा, सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी

रायपुर: कांग्रेस के विधायक अरूण वोरा की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है। आपको बता दें कि वह लगातार बजट सत्र के दौरान सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। हालांकि आज की कार्रवाई में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया। सोशल मीडिया में अरूण वोरा ने खुद अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने की जानकारी दी है।

उन्होंने टवीट करते हुए लिखा- कोविड का लक्षण महसूस होने पर आज रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने एवं स्वयं का व परिजनों का ध्यान रखने की अपील करता हूँ।

बताते चलें कि अरूण वोरा में कुछ दिनों से संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया और आज ही उनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है।

खबर को शेयर करें