छत्तीसगढ़ में कोरोना | प्रदेश में सोमवार को 15 हजार 84 मरीज सामने आए, 215 लोगों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में सोमवार को 15 हजार 84 मरीज सामने आए हैं. जबकि 215 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.यहाँ राहत भरी खबर ये है कि 14 हजार 977 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 5 लाख 38 हजार 558 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 7 हजार 536 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 21 हजार 352 है. जबकि आज 54 हजार 250 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

देखें जिलेवार आंकड़े

मौत के आंकड़े

रायपुर में कोरोना वायरस से 62 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 28, दुर्ग में 18, राजनांदगांव में 10, बालोद में 8, धमतरी में 13, कोरबा में 17, रायगढ़ में 11, जांजगीर में 10 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में मौतों का कहर जारी है.

खबर को शेयर करें