CORONA IN BASTAR | 7 जवान हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 जिलों में मिले संक्रमित, एक्टिव केस 710

सुकमा : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण कोहराम मचा रहा है. इस बीच बस्तर से एक बड़ी खबर आ रही है. बस्तर में 7 जवान कोरोना से पॉजेटिव पाये गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकमा में CRPF के 3 जवान और नारायणपुर में ITBP के 4 जवान कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं. जवानों में लगातार कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सुरक्षा बल में भी हडकंप मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि सभी जवान ट्रेन के जरिये गुजरात और उत्तर प्रदेश से छुट्टी मनाकर वापस लौटे थे. सभी संक्रमित जवानों को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भेजा जा रहा है. ट्रेन से आये इन जवानों को लाने के लिए बटालियन की तरफ से गाड़ी भेजी गयी थी. बटालियन पहुंचने के बाद सभी अलग-अलग रखा गया था, इसी दौरान कराये गये कोरोना टेस्ट में इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 710 है, वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 2025 संक्रमित मरीज. अब तक 1305 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

खबर को शेयर करें