नई दिल्ली: पंजाब के बाद महाराष्ट्र और अब देश की राजधानी में भी कल से कर्फ्यू लागू करने की ख़बर है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने तमाम राज्यों की सरकारे सख्ती कर रही है. क्योंकि लोग घरों में नहीं बैठ रहें है. इस तरह कोरोना पर काबू करना संभव नहीं है. अतः अब दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी यह फैसला लिया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ढील के साथ कल से कर्फ्यू लागू किया गया है. जरूरी काम वालों को DCP ऑफिस से पास बनवाना होगा.