CORONA EFFECT / गोबर व गोमूत्र ने दूध और दही को पछाड़ा ,500 रूपये हुआ दाम

नई दिल्ली: सोसल मीडिया में आये दिन अलग अलग प्रकार की अफवाहे उड़ती रहती है की कोरोना का इलाज प्याज लहसुन से होता है अमुक-अमुक प्रकार की शाकाहारी चीजो को खाने से कोरोना से बचा जा सकता है. इसी कड़ी में यह बात भी उडी की करोना का प्रभाव गोबर और गोमूत्र का उपयोग करने से नही पड़ता इसी अफवाह के परिणामस्वरूप अचानक से इसकी मांग में अतिशय रूप से वृद्धि हुई और गोबर व गोमूत्र के दाम अचानक से आसमान छूने लगे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक वायरस का असर बढने के साथ देश में हर जगह गोमूत्र और गोबर की मांग भी बढ़ रही है. जिसके कारण गोमूत्र और गोबर के दाम में भी अतिशय रूप से वृद्धि हुई है. खबरों की माने तो गोमूत्र 500 रूपये लीटर और गोबर 500 रुपये प्रति किलों में बिक रही है.

पश्चिम बंगाल के एक दूध विक्रेता ने दावा किया है कि कोलकता से 20 किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक दुकान लगी है. जहां गोमूत्र और गोबर बेचा जाता है. विक्रेता का नाम माबूद अली बताया गया है. उसने इस बात की पुष्टि की है कि गोमूत्र 500 रूपये लीटर और गोबर 500 रुपये प्रति किलों में बेची जा रही है.

कोरोना का असर दुनियाभर में हर क्षेत्र में चाहे वो कार्पोरेट जगत हो या आर्थिक जगत कोरोना  ने सबकी कमर तोड़ के रख दी है और सभी जगह अपना वर्चस्व स्थापित कर रही है. भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक से बढकर तीन हो गई है. यह बात ध्यान देने योग्य है कि भारत में अब तक 145 लोगो को कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है.

 

खबर को शेयर करें