रायपुर: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रदेश के दूरदर्शन केंद्र के प्रसारण को बंद कर दिया गया है। रायपुर स्थित मुख्यालय के डायरेक्टर बीएम वर्मा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हां प्रसारण बंद कर दिए गए हैं, लॉकडाउन के कारण यह फैसला लिया गया है। हमें स्टाफ कम यूज करने को कहा गया है, इस वजह से बीते सोमवार रात से ही प्रसारण बंद है। अब अगला आदेश मिलने के बाद ही हम दोबारा प्रसारण शुरू होने के बारे में कुछ कह पाएंगे।