CORONA DEATH | कोरोना से हुई पत्रकार की मौत, चार दिन पहले ही अस्पताल में हुए थे भर्ती

राजनांदगांव: कोरोना के संक्रमण की वजह से पत्रकार की मौत हो गयी है। वरिष्ठ पत्रकार का नाम पूरन साहू बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी थी। उनका राजनांदगांव मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा था।

आज सुबह उनकी हालत बिगड़ने लगी थी जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते चलें कि 42 वर्षीय पूरन साहू दैनिक भास्कर, हरिभूमि जैसे संस्थानों में काम कर चुके थे। फिलहाल वह महाकोशल समाचार पत्र से जुड़े हुए थे। उनकी मौत की खबर सुनकर पत्रकारिता जगत मे शोक की लहरहै। हालांकि पहले वो कुछ और बीमारी से भी ग्रसित थे।

खबर को शेयर करें