नई दिल्ली: कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ने दुनियाभर के अलग-अलग देशों में फिर से हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। चीन में इस वक्त कोविड संक्रमण सबसे ज्यादा तेजी से फैल रहा है। चीन के पड़ोसी देश जापान, कोरिया, अमेरिका, फ्रांस समेत कई विकसित देश इस वक्त कोविड के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के BF.7 सब-वैरिएंट से परेशान हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में कोविड संक्रमण के अब तक कुल 65 करोड़, तीन लाख, 32 हजार 899 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान ही कुल 34 लाख, 45 हजार 243 मामले सामने आए हैं। पिछले सात दिनों में पूरे विश्व में 10,076 मौतें भी दर्ज की गई हैं। इस तरह कोविड से मौत का आंकड़ा दुनियाभर में बढ़कर अब 6,649,874 हो चुका है।
टॉप पर जापान-कोरिया:
WHO के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले सात दिनों में सबसे ज्यादा उछाल जापान में दर्ज किया गया है। वहां इस दौरान कुल 8 लाख 74 हजार 704 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पड़ोसी देश रिपब्लिक ऑफ कोरिया में 4 लाख 65 हजार, 74 मामले सामने आए हैं।
चीन का हाल बेहाल:
चीन में पिछले सात दिनों में एक लाख 49 हजार 666 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, चीन पर आंकड़े छुपाने के आरोप लग रहे हैं। वहां कोविड संक्रमण के मामलों में उछाल का आलम यह है कि लोगों को बुखार और दर्द निवारक दवाओं तक के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पिछले सात दिनों में वहां सिर्फ 447 मौतों की आंकड़ा सामने आया है, जबकि देशभर के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं।
अन्य देशों का हाल:
संयुक्त राज्य अमेरिका में भी कोविड से हालात अच्छे नहीं हैं। वहां पिछले सात दिनों में कुल 4 लाख 45 हजार 424 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही वहां कुल कोविड संक्रमण के मामले बढ़कर अब नौ करोड़, 85 लाख, 25 हजार 870 हो गया है, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। वहां अब तक कुल 10 लाख 77 हजार,129 लोगों की मौत कोविड से हुई है।
फ्रांस में पिछले सात दिनों में कुल तीन लाख, 56 हजार 32 मामले सामने आए हैं। वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़, 78 लाख, 86 हजार 70 हो गई है। वहां कुल 157,119 लोगों की मौत कोविड से हुई है।
जर्मनी में पिछले सात दिनों में कुल दो लाख, 8 हजार 951 मामले सामने आए हैं। वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़, 70 लाख, 88 हजार 426 हो गई है। वहां कुल 1,60,246 लोगों की मौत कोविड से हुई है।
ब्राजील में पिछले सात दिनों में कुल तीन लाख, एक हजार 293 मामले सामने आए हैं। वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़, 59 लाख, 45 हजार 63 हो गई है। वहां अब तक कुल 6 लाख 92 हजार,41 लोगों की मौत कोविड से हुई है।
इटली में पिछले सात दिनों में कुल 52 हजार 793 मामले सामने आए हैं। वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब दो करोड़, 48 लाख, 84 हजार 34 हो गई है। वहां अब तक कुल एक लाख 83 हजार, 138 लोगों की मौत कोविड से हुई है।
ब्रिटेन में पिछले सात दिनों में सिर्फ 9013 मामले ही सामने आए हैं लेकिन वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब दो करोड़, 40 लाख, 89 हजार 42 हो गई है। वहां अब तक कुल 1 लाख 98 हजार,271 लोगों की मौत कोविड से हुई है।