सोहेल रजा
जगदलपुर: माईलैब की एंटीजेन किट एक्युकेयर की टेस्ट रिपोर्ट गलत आने की शिकायत के बाद हालांकि सीजीएमएससी ने इसे वापस मंगवाने का आदेश दिया है, लेकिन दूसरी किट नहीं आने से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में एक्युकेयर की उसी किट से ही जांच की जा रही है। माईलैब की इस किट की सप्लाई लगभग डेढ़ महीने पहले की गई थी। जिससे बड़ी संख्या में लोगों के कोविड टेस्ट किए गए हैं। दूसरी किट अभाव में एक्युकेयर से ही यह टेस्ट इस समय भी जारी है।
विशेषज्ञों के इसे एक कंट्रोल लाइन टेस्ट लाइन कहा जाता है। कंपनी का कहना है कि किट सही है। इसमें दो लाइन बनती है पहली लाइन को कंट्रोल लाइन कहा जाता है जबकि दूसरी लाइन टेस्ट लाइन मरीज के पॉजिटिव या निगेटिव होने की पुष्टि करती है। माईलैब की एंटीजेन किट में कई बार कंट्रोल लाइन ही नहीं आती है। वहीं किट में सैंपल फ्लो नहीं हो पाने से टेस्ट लाइन नहीं आ पाती है। जिससे मरीज का दोबारा टेस्ट करना पड़ता है।
फॉल्स पॉजिटिव और फॉल्स निगेटिव आने से इस किट की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं। प्रदेशभर में कई स्थानों से इस तरह की शिकायत के बाद सीजीएमएससी ने एक्युकेयर नाम से इस कोविड जांच किट को वापस बुलाने का आदेश आया है। इसकी जगह अब पहले सप्लाई की गई एसडी बायोसेंसर की कोविड एजी नाम की किट को भेजा जा रहा है।
माईलैब किट को वापस मंगाया गाया हैः सीएमएचओ
सीएमएचओ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि सीजीएमएससी ने माईलैब के किट को वापस मंगा लिया गया है। हालांकि इस किट के गलत रिपोर्ट देने की शिकायत उन्हें नहीं मिली है। अब एसडी बायोसेंसर के किट से एंटीजेन जांच की जाएगी।