रायपुर: बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ की प्रभारी डी पुरंदेश्परी के बयान पर अब सियासत गर्माने लगी हैं। उन्होंने चिंतन शिविर मंे कहा था कि- हमारे कार्यकर्ता पलट के थूक दें तो बह जाएगी भूपेश सरकार। इस मामले मंे कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। पहले सीएम भूपेश बघेल ने इस बयान की तीखी निंदा करते हुए कहा था कि यह सभी वर्गों का अपमान है।
वहीं अब मंत्री मो अकबर ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी के इस बयान के बाद कानूनी एक्शन लिया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि कोरोना काल मंे थूकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह महामारी एक्ट का उल्लंघन है। यदि कलेक्टर संज्ञान लें तो लेने के देने पड़ जाएंगे।
वहीं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि बीजेपी के चिंतन शिविर मंे निष्कर्ष थूक पर निकला है। इससे ज्यादा दुख की बात और क्या हो सकती है। वहीं प्रेमसाय ने कहा कि चिंतन करने के बजाय से कमीशन की बात करते हैं।