जगदलपुर: सिरहसार चौक में सोमवार की सुबह कांग्रेसियों के द्वारा एक दिवसीय मौन सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की गई। जिसमें हाथरस में हुई घटना में पीड़ितों को इंसाफ दिलाने व यूपी सरकार के द्वारा मिलने जा रहे राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर मौन सत्याग्रह किया जा रहा है।
मौन सत्याग्रह के बारे में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि यह जिला स्तरीय मौन सत्याग्रह है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हाथरस में दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म के बाद युपी सरकार ने बिना परिजनों के सहमति के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके अलावा जब इन पीड़ितों से मिलने के लिए वहां पहुंचे राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ किये गए दुर्व्यवहार को लेकर सोमवार को गांधी जी के बताए गए मागदर्शन सत्याग्रह चरण बन्ध तरीके से किया जा रहा है।