CORONA UPDATE | कोरोना से कांग्रेस पार्षद के पिता की मौत, बिलासपुर में 3 लोगों ने भी संक्रमण से गंवाई जान

अंबिकापुर: कोरोना महामारी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। संक्रमितों के मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। आज कोरोना से बिलासपुर में 3 और अंबिकापुर में कांग्रेस के पार्षद के पिता की मौत हो गयी। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के कारण 65 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

अंबिकापुर में कांग्रेस पार्षद के 65 वर्षीय पिता का इलाज कुछ दिनों तक कोविड- 19 अस्पताल में चला लेकिन उनकी हालत खराब होने के बाद एम्स में रिफर किया गया। आज उनकी हुई मौत के बाद सरगुजा जिले में यह दूसरी मौत है। सरगुजा मेडिकल काॅलेज के स्वास्थ्य अधिकारी पीएस सिसोदिया ने इस बात की पुष्टि कर दी है।

वहीं बिलासपुर में कोरोना संक्रमित 3 लोगों की मौत हो गयी। जिसमें 1 केन्द्रीय जेल में बंद 90 वर्षीय बंदी को हाइपर टेंशन से हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया जा रहा था। पर अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गयी। जांच करने पर वह कोरोना पाॅजीटिव पायी गयी। वहीं 70 वर्ष और 69 साल के दोनों को व्यक्तियों को निमोनिया और डायबीटिज की बीमारी थी, उन्होंने भी आज दम तोड़ दिया।

खबर को शेयर करें