इंदौर : किसानों की मांग और भू अधिग्रहण नीति के खिलाफ कांग्रेस की न्याय यात्रा दोपहर में पूरी हो गई। कलेक्टोरेट पर सभी नेता जमा हुए और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) ने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो अगली बार किसान के बेटा मंडिया बंद कराएंगे और लाखों की तादाद में विधानसभा में घुसेंगे।
कांग्रेसी 150 ट्रैक्टर लेकर कलेक्टोरेट आना चाहते थे लेकिन पुलिस प्रशासन ( police administration ) ने मंजूरी नहीं दी। जगह-जगह ट्रैक्टर लेकर आ रहे कांग्रेसियों ( congressmen ) को पुलिस ने बेरिकेडिंग बनाकर रोका गया। साथ ही ट्रैक्टर रोकने के लिए डंपर, बुलडोजर, सीमेंट मशीन, यह सब भी आड़ी करके लगा दी गई। पुलिस के साथ जगह-जगह पर कांग्रेसियों औऱ् पुलिस के बीच विवाद हुआ, इसमें एक कार्यकर्ता का सिर फूट गया। बाद में एक ट्रैक्टर पर जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, सदाशिव यादव, सुरजीत सिंह चड्ढा व अन्य नेता कलेक्टोरेट पर पहुंचे। वहीं पिंटू जोशी और अमन बजाज बैलगाड़ी से रैली स्थल पर पहुंचे।