रायपुर: केवल शादी-ब्याह में ही नहीं बल्कि पूजा, उपवास और छोटे ओकेशन में भी महिलाएं और युवतियां मांग टीका पहनती है। वैसे इन दिनों मांग टीके के बजाय माथा-पट्टी का चलन ज्यादा चल रहा है। हमगर अक्सर ब्राइड्स मांग टीका का साइज चूज करने में कंफ्यूज हो जाती हैं क्योंकि हर फेस शेप या फेस कट पर अलग साइज व डिजाइन का मांग-टीका सूट करता है। मगर क्या करें ट्रेंड भी तो कुछ मायने रखता है क्या नहीं? फैशन ट्रेंड के हिसाब से इन दिनों मार्कीट में ओवरसाइज्ड मांग-टीका की डिमांड़ है लेकिन जरूरी नहीं कि वो आप पर भी सूट करें। इसलिए पहले अपने फेस कट व शेप के साथ पहचानिए की ओवरसाइज्ड मांग-टीका आप पर सूट करेंगा भी या नहीं?
कैसे फेस पर सूट करेंगे ओवरसाइज्ड मांग-टीका?
अगर आपका माथा बड़ा यानी चैड़ा है तो आप ओवरसाइज्ड मांग टीका या माथा पट्टी चूज कर सकती हैं। मगर अपने चेहरे के आकार और पर्सनैलिटी को जरूर ध्यान में रखें। वहीं अगर आपका फेस बड़ा है तो भी बबल्स साइज का बड़ा मांग-टीका कैरी कर सकती हैं।
तो चलिए अब कुछ लेटेस्ट व यूनिक डिजाइनर के ओवरसाइज्ड मांग-टीका दिखाते हैं जोकि डिमांड़ में भी खूब और देते भी रॉयल लुक है।