सुकमा: सुकमा बाजार में अचानक कलेक्टर की गाड़ी रूकी और उसमें से कलेक्टर विनित नंदनवार उतरे। लोगों भी वहां भीड़ इकठठी हो गयी कि अचानक सुबह-सुबह ऐसा क्या हुआ कि कलेक्टर को बाजार का रूख करना पड़ा। वे पैदल ही बाजार की तरफ चल पड़े और स्व-सहायता समूह की महिलााओं द्वारा बनाए गए दियों की तारीफ करते हुए उसकी खरीदारी भी की।
आपको बता दें कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से दिये बनाए जा रहे हैं। विनित नंदनवार ने लोगों से भी अपील की, कि वे महिलाओं की मेहनत का सम्मान करते हुए दीये जरूर खरीदें। उन्हांेने कहा कि आप दीयों की खरीदारी कर कई लोगों के घर में रौशनी कर सकते हैं। उनकी जिंदगी में भी इन दीयों के पैसे से खुशियों की रौशनी इस दीपावली पर जरूर आनी चाहिए।
लोगों से बातचीत करते हुए विनीत नंदनवार ने कहा कि दीवाली के मौके पर लाइटिंग कम और दीयों का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। इस दौरान एसडीएम नभ एल स्माइल, श्याम सिंह चैहान, अनिल राठौड़ मौजूद रहे। बता दें कि एक दिन पहले ही कलेक्टर नंदनवार बुलेट बाइक से शहर का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की थी।