CM साय बोले – इसी सीजन से 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपये के भाव से होगी धान खरीदी

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने धान किसानों से बड़ा वादा किया था। भाजपा ने धान की कीमत और खरीदी के मापदंड में बड़ा बदलाव करने का वादा किया है। विष्‍णुदेव साय और उनके दोनों डिप्‍टी सीएम को शपथ लिए हुए करीब 5 दिन बीत चुके हैं। इस बीच कैबिनेट की 2 बार बैठक भी हो चुकी है, लेकिन अब तक धान को लेकर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

धान को लेकर सरकार की चुप्‍पी से किसान भी असमंजस की स्थिति हैं। किसानों को इस बात की चिंता है कि भाजपा ने धान को लेकर जो वादा किया है उसे कब लागू करेगी। आज सुबह दिल्‍ली से लौटे सीएम साय ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की। इस दौरान पत्रकारों ने किसानों की इसी चिंता को लेकर सीएम साय ने प्रश्‍न किया। इस पर सीएम ने कहा कि धान को लेकर की गई दोनों घोषणा चालू सीजन की खरीदी से ही लागू की जाएगी। सीएम साय ने कहा कि हमने जो वादा किया है, वह मोदी की गारंटी है। चालू सीजन में जितने भी किसान धान बेच रहे हैं वादे के अनुसार उनसे प्रति एकड़ 21 विक्‍वंटल हिसाब से धान खरीदी की जाएगी। कीमत भी वादे के अनुसार 3100 रुपये प्रति विक्‍वंटल दिया जाएगा।

खबर को शेयर करें