Rajasthan-Crisis | सचिन पायलट को CM अशोक गहलोत ने कहा “निकम्मा” और “नकारा”, बीजेपी के साथ सांठगांठ का भी लगाया आरोप

जयपुर: कांग्रेस को बागी तेवर दिखा चुके सचिन पायलट के खिलाफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विवादित बयान दिया है। गहलोत ने कांग्रेस की सरकार को गिराने का आरोप लगाते हुए सचिन पायलट को निकम्मा और नकारा बताया दिया।

लोगों को लड़वाने का काम कर रहा था सचिन

गहलोत ने कहा कि हम काफी समय से जानते थे कि सचिन निकम्मा और नकारा है। वह केवल लोगों को लड़वाने का काम कर रहा था। हम यह भी जानते हैं कि वह बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं। पर मेरी बात पर पहले किसी ने विश्वास नहीं किया। सचिन की मासूम शक्ल देखकर कोई नहीं सोच पाता था कि वह ऐसा कोई काम करेगा। अशोक गहलोत ने कहा- मैं यहां सब्जी बेचने के लिए नहीं आया हूं। मैं मुख्यमंत्री हूं।

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनातनी चल रही थी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने के बाद कांग्रेस ने सचिन पायलट और उनके करीबी दो मंत्रियों को पद से हटा दिया था। इसके बाद पायलट खेमा राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचा है।

खबर को शेयर करें