जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है। आपको बता दें कि एक ही दिन पहले उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी कोरोना संक्रमित हुई थी। जिसके बाद श्री गहलोत होम आइसोलेशन में चले गए थे।
सीएम ने टवीट कर यह जानकारी खुद साझा की-
पत्नी के कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद सीएम ने बताया कि उनका इलाज शुरू हो गया है और एहतियात के तौर पर मैं चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ कोविड की समीक्षा बैठक लूंगा। आपको बता दें कि कई राज्यों के सीएम कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा, उत्तरप्रदेयश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पाॅजीटिव हो चुके हैं। इसके अलावा राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आयी थी।