CM की कुर्सी को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गर्म- क्या आदित्य ठाकरे हैं भावी मुख्यमंत्री?

मुंबई:

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इन चुनाव परिणामों भाजपा की स्थिति पहले की अपेक्षा कमजोर हुई है। भाजपा ने 105 सीटें ही जीती हैं। वहीं उनकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने 56 सीटें जीती है।भाजपा के कमजोर होने के बाद क्या अब अगला सी. एम. शिवसेना से होगा ?

अब महाराष्ट्र में कुछ ऐसे पोस्टर देखने को मिले हैं जो आदित्य ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री करार दे रहे हैं। वर्ली सीट से विधानसभा चुनाव जीतने वाले आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री पद के समर्थन में वर्ली में पोस्टर लग गए हैं।

महाराष्ट्र के चुनाव में सबसे चर्चित युवा चेहरा आदित्य ठाकरे रहे हैं। आदित्य ने चुनाव लड़कर ठाकरे परिवार की परंपरा को ही बदलकर रख दिया। शिवसेना के 53 साल के इतिहास में न पार्टी के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने कभी चुनाव लड़ा और उनके वारिस उद्धव ठाकरे ने चुनाव लड़ा।

खबर को शेयर करें