रायपुर: कोरोना संकट काल में पीएससी की मुख्य परीक्षा जो टाल दी गयी थी, प्रदेश सरकार ने उसे कराने का निर्णय लिया है। मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी। इसके लिए रायपुर सहित 5 सेंटर बनाए गए हैं।
आपको बता दें कि आयोग की ओर से 242 पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। जिसकी परीक्षा 17 जून को अयोजित होनी थी पर कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी।
आयोग ने जो टाइम टेबल जारी किया है उसके अनुसार पहली बारी में भाषा और दूसरी पारी में निबंध का पेपर होगा। बाकी तीन दिन जनरल स्टडीज की परीक्षा होगी। किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट ूूू.चेब.बह.हवअ.पद से डाउनलोड कर सकते हैं।