रायपुर: चुनावी सरगर्मियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोशल मीडिया ( SOCIAL MEDIA ) और डिजिटल मीडिया ( DIGITAL MEDIA ) संवाद करने का सबसे शसक्त और सरल माध्यम है. कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करके सुर्खियां बटोरना चाहते हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है. फेसबुक में भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार करने को लेकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज़ करवाई गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात फेसबुक यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का एडिट किया हुआ वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड किया गया था. जिसको लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जयप्रकाश चंद्रवंशी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.मामले में अज्ञात फेसबुक यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.