रायपुर : छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुए कोरोना को रोकने अब प्रसाशन मुस्तैद हुआ है. कोरोना के बढ़े मरीजों और मौत की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड्स को कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य संचालक की तरफ से जारी आदेश में प्रदेश के 31 अस्पतालों की लिस्ट जारी की गयी है, जिनमें कोरोना मरीजों के लिए 50 प्रतिशत बेड्स आरक्षित रखना जरूरी होगा.
बता दें की कल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा की थी और इसके बाद आज विभाग की तरफ से ये आदेश आया है.
किस अस्पताल में कितने बेड्स आरक्षित होंगे ? सूचि यहाँ देखें
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश में इन 31 अस्पतालों में कुल बेड 4295 हैं, जिनमे 2148 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे जायेंगे. इन अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता के साथ मरीजों के लिए बेड आरक्षित रहेंगे.