Chhattisgarh News | 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन प्रदेश के सभी स्‍कूल-कालेजाें में अवकाश घोषित

Chhattisgarh News | रायपुर :  22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्‍यमंत्री साय ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन प्रदेश के सभी स्‍कूल-कालेजाें को बंद करने का निर्णय लिया है। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी स्‍कूल व कालेज में अवकाश घोषित किया गया है।

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन छत्तीसगढ़ के धर्मस्व, संस्कृति और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी। इसके बाद अब सरकार ने 22 जनवरी को स्कूल एवं कॉलेज का अवकाश घोषित किया है।

ये भी पढ़ें :-  स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 44 से कांग्रेस पार्टी के राहुल तिवारी की प्रबल दावेदारी
खबर को शेयर करें