छत्तीसगढ़ | नगरीय निकाय चुनाव का बजा बिगुल ; जानें चुनाव और परिणाम की तारीखें

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव की तारीखों की जानकारी दी।

नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे। यानी 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव होंगे और 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव के लिये मतगणना होगी। यानी 15 फरवरी को ही नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों के नतीजे भी आ जाएंगे।

तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराये जाएंगे। यानी 17, 20, 23 फरवरी को पंचायत चुनाव की वोटिंग कराई जाएगी।  जिला पंचायत के परिणाम चुनाव के तुरंत बाद जारी हो जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 22 से 28 जनवरी तक नामांकन शुरू हो जायेगा। 24 फरवरी तक निकाय चुनाव संपन्न हो जायेंगे। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो चुकी है। नगरीय निकाय के लिये दो दिन बाद यानी 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। 

ये भी पढ़ें :-  सैफ अली खान पर हमले के मामले में दुर्ग से पकड़ाये संदिग्ध को पुलिस ने छोड़ा - जानिए मामला | VIDEO
खबर को शेयर करें