बीजापुर : पूर्व छत्तीसगढ़ शासन मंत्री महेश गागड़ा ने बीजापुर भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर भाजपा की आगे की रणनीति के बारे में बात की, साथ ही शासन पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।
महेश गागड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि- ‘भारतीय जनता पार्टी अपने जनसंपर्क अभियान और कार्यकारणी के गठन के लिए जिले में तीव्र रूप से लोगों से रूबरू हो रही है और जल्द ही हम जिला कार्यकारिणी का गठन पूरा कर घोषणा करेंगे।’
महेश गागड़ा ने बताया कि- केंद्र सरकार बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को चला रही है, जिसे छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन लोगों तक नहीं पहुंचा रही है और उसकी जानकारी भी नहीं दे रही है। पूर्व मंत्री ने लोगों से अपील की है कि इन योजनाओं को समाचार पत्र, टेलीविजन और अन्य माध्यमों से पता कर उसका पूरा लाभ उठाएं।
इसी के साथ ही पूर्व भाजपा विधायक ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान जिले के क्षेत्रवासियों ने बहुत सी शिकायतें द्वारा भ्रष्टाचार के बारे में मुझे बताया कि किस प्रकार जनप्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी नियमों को ताक में रखकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। 14 वित्त आयोग की राशि में गैर जरूरी सामानों का मनमानी तरीके से और दुगने कीमत में खरीदारी की जा रही है और साथ ही सामग्री पहुंचने के पूर्व ही भुगतान को लेकर सचिव और सरपंच पर दबाव बनाया जा रहा है। यह आरोप हमारे द्वारा ही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी लगाया जा रहा है, जिसकी अनदेखी कर शासन लगातार नियमों को ताक में रखकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रही है। कांग्रेस विधायक का इस विषय में कुछ ना कहना उनके भी भ्रष्टाचार में शामिल होने को दर्शाता है।
पूर्व मंत्री के अनुसार जब वे भोपालपट्टनम दौरे पर थे तो वहां के ग्रामीणों ने उन्हें कोत्तापल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत हुए 3 तालाबों के निर्माण से संबंधित जानकारी दी कि किस प्रकार टेंडर से पूर्व ही तालाबों का निर्माण मशीनों से करवा लिया गया है और इसी विषय में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता से बात करने पर यह ज्ञात हुआ कि यह कार्य कांग्रेस विधायक के आदेशानुसार चल रहा है।
बीजापुर भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, भाजपा जिला महामंत्री गोपाल पवार और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।