CHHATTISGARH | डॉ.रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा – चुनाव से पहले भूपेश के पास झीरम के सबूत थे, रोजगार और शराबबंदी का ब्लू प्रिंट था, अब कुछ नहीं…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल पर जमकर हमला बोला है। डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 2018 में किये एक ट्वीट को टैग किया है। डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि

चुनाव से पहले @bhupeshbaghel जी के पास ये सब था?

  • -झीरम के सबूत थे
  • -रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट था
  • -शराबबन्दी के लिए योजना थी
  • -रोजगार भत्ते के लिए पैसे थे
  • -₹2500 समर्थन मूल्य देने के पैसे थे

जब से सरकार में आये हैं, तब से इनमें से कुछ नहीं है।

देखिये ट्वीट यहां:-

कांग्रेस ने दिया जवाब

रमन सिंह के इस बयान के जवाब में कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई। कांग्रेस ने कहा है कि डॉ. रमन सिंह किस नैतिकता से डेढ़ साल में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र के 36 में से 22 वादों को पूरा किया है। 5 साल की सरकार है, बाकी बचे सालों में सभी वादों को पूरा किया जाएगा।

खबर को शेयर करें