CHHATTISGARH | क्वारेंटाइन सेंटर में भूत ! दीवारों पर मिले पैरों के निशान

बलौदाबाजार : कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से संदिग्धों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। देश भर से लगातार क्वारेंटाइन सेंटर्स से लापरवाही और अव्यवस्था की खबरें आ रही हैं। वहीं एक क्वारेंटाइन सेंटर में भूत होने की चर्चा से इलाके हड़कंप मच गया है।

यह मामला बलौदाबाजार का है, जहां कसडोल के सेल गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां ठहरे प्रवासी मजदूरों को कहना है कि वे भूतों के खौफ में जी रहे हैं। उनका कहना है कि रात होते ही पायल की आवाज सुनाई देती है। दीवारों पर पैरों के निशान भी मिले हैं। ऐसे में श्रमिकों ने वहां रहने से मना कर दिया है। इसके बाद श्रमिकों को वहां से शिफ्ट कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक इस सेंटर में 22 श्रमिक रुके हुए थे। इस दौरान डरकर कोई भी सो नहीं पाता। इसको लेकर गांव के सरपंच और अन्य लोगों से शिकायत की गई। इसके बाद सोमवार को श्रमिकों को मिडिल स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पंच ने बताया कि अब झाड़-फूंक कराएंगे, इसके लिए बैगा को बुला रहे हैं।

खबर को शेयर करें