सोहेल रजा
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रध्यापक भर्ती 2019 के प्रारंभ से ही अनिमियत्ता सामने आ रही है। वर्तमान में अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया जो बड़ा गम्भीर विषय है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की विश्वनीयता पर भी प्रश्न खड़ा करता है। इसकी निष्पक्षता से जांच की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा ने की है। साथ ही उक्त विषय पर छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग स्वयं को क्लीन चिट दे रहै है, सहायक प्रध्यापक भर्ती में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का नाम आना परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी नही कराया जाना पी.एस.सी की कार्यप्रणाली व विश्वसनीयता को धूमिल करता है।
युवा मोर्चा जिला बस्तर ने इस कि गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए एवं छत्तीसगढ़ के युवाओं के हित मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस पूरे मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच करवाने की मांग की है। इस तारतम्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला-बस्तर ने अरविंद एक्का (अपर कलेक्टर)को कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पारेख, उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, जिला महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव,दिगम्बर राव, राजपाल कसेर, निर्मल पानीग्राही, मनोज पटेल,रवि कश्यप,जयराम दास,प्रकाश रावल,विनीत शुक्ला,गणेश काले ,आनन्द झा, प्रकाश झा,प्रितेश राव, रोहित खत्री,सुरेश कश्यप,विकास पात्रों,प्रतीक राव,अभिषेक तिवारी,बंटू पांडे,आलेख तिवारी,रिंकू शर्मा,गोविंद साहू,विवेक साहू, सुशील खम्बारी,विनय राजू,अनिमेष चैहान,परेश ताटी,योगेश मिश्रा ,आदित्य शर्मा, मयंक नथानी,भावेश यदु आदि युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।