CG / कोरोना का खौफ – आधी रात को आइसोलेशन सेंटर का विरोध करने पहुंचे ग्रामीण; देखिये विडियो

रायपुर: देश में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है. इसका असर मंगलवार को नवा रायपुर के निमोरा गाँव में देखने को मिला, जब ग्रामीण आधी रात को आइसोलेशन सेंटर का विरोध करने पहुंचे.

दरअसल नवा रायपुर के निमोरा गाँव में कोरोना के मरीजों को रखने के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. परिसर में जिस तरह से मरीजों को लाया जा रहा है, उसे देख ग्रामीणों में भय का माहोल बना हुआ है.जानकारी के मुताबिक अब तक सेंटर में 35 से 40 कोरोना के मरीजों को लाया गया है.

 ग्रामीणों ने आइसोलेशन सेंटर को कहीं और शिफ्ट करने की मांग की है. प्रशासनिक और पुलिस की समझाईस के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के वार्ड से ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना फैलेगा. ग्रामीण किसी भी कीमत पर वहां वार्ड नहीं बनने की धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-  chhattisgarh news | कांग्रेस द्वारा घोटाले का खुलासा किये जाने के बाद पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक सस्पेंड ; जानिए मामला
खबर को शेयर करें