रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना खौफनाक अंदाज़ दिन प्रतिदिन और भयानक हो रहा है। आज होली के तीन दिन बीतने के बाद छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज तो संक्रमितों के आंकड़े ने अपने पूराने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। प्रदेश भर में कुल 4563 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे के में 28 लोगों की मौत हुई है, वहीं आज प्रदेश में आज 839 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब इसके बाद प्रदेश में 25529 एक्टिव केसेस हैं। प्रदेश में अब तक के कुल मरीजों की संख्या देखें तो ये आंकड़ा 3.49 लाख से ज्यादा हो गया है।
जिलेवार स्तिथि