CG COVID UPDATE | रायपुर से 135, छग में मिले 456 नए कोरोना पॉजिटिव, 8 मरीजों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज बुधवार को कुल 456 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें जिला रायपुर से सबसे अधिक 135 मरीज, दुर्ग से 102, राजनांदगांव से 13, बालोद से 3, बेमेतरा से 3, कबीरधाम से 0, धमतरी से 5, बलौदा बाजार से 13, महासमुंद से 6, गरियाबंद से 2, बिलासपुर से 31, रायगढ़ से 1, कोरबा से 26, जांजगीर-चांपा से 1, मुंगेली से 0, जीपीएम से 2, सरगुजा से 34, कोरिया से 17, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 3, जशपुर से 20, बस्तर से 1, कोंडागांव से 0, दंतेवाड़ा से 0, सुकमा से 0, कांकेर से 2, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 0, अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल है. इस प्रकार प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 315486 हो गई हैं.

आज प्रदेश में कुल 93 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है. इस प्रकार प्रदेश में कुल 308269 मरीज कोरोना संक्रमण से उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं. राज्य में आज कुल 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इस प्रकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कुल 3872 मरीजों की मृत्यु हुई हैं. प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3023 है.

खबर को शेयर करें