रायपुर: रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने आगामी 31 मार्च तक होने वाली स्नातक भाग 1 और 2 की परीक्षाएं रद्द कर दी है. केवल स्नातक अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं यथावत चलेंगी.
गौरतलब है कि शासन ने 12 मार्च को अधिसूचना जारी कर राज्य की सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया था. लेकिन 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अपने समय सारणी के अनुसार ही चालेंगी. जिसके बाद 13 मार्च को रविशंकर विवि ने अपने वेबसाईट पर अधिसूचना जारी के परीक्षाएं स्थगित होने की सुचना दी.
कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए ये परीक्षाएं स्थगित की गयी हैं, परीक्षा में शामिल होने वाली विद्यार्थियों की भीड़ से संक्रमण न फैले इस समस्या को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने 14 मार्च से 31 मार्च तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. पेपर का नये टाइम टेबल की सुचना विवि के विभागीय वेबसाईट से ही दी जाएगी.
कौन-कौन सी परीक्षाएं रद्द हुई है-
स्नातक भाग 1 व 2 तथा स्नातकोत्तर पूर्व की समस्त परीक्षाएं ,बीकॉम –एक ,दो ,तीन, बीएससी भाग-एक,दो,तीन और बीए भाग-एक,दो तीन जो 31 तक होने वाली थी, स्थगित कर दी दई है.