रायपुर: छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव आज रायपुर में 71.40% वोटिंग के साथ संपन्न हुए. रायपुर में वोटिंग का प्रतिशत पिछली दफा हुए चुनाव से तकरीबन 15 % अधिक रहा. यहाँ 9040 व्यापारी वोटर हैं जिनमे से 6458 व्यापारियों ने वोट किया है.
पिछले चुनाव से अधिक हुई वोटिंग
व्यापारियों में इस दफा चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. चुनाव में दावेदार जय व्यापर पैनल एवं व्यापारी एकता पैनल ने प्रचार – प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसका नतीजा है की चुनाव के प्रति व्यापारियों का रुझान बढ़ा एवं इस बार पिछले चुनाव से अधिक वोटिंग हुई है. अब संपन्न हुए चुनाव के बाद कल देर रात तक नतीजें आने की सम्भावना है.
जीत का ताज किसके सर
चेंबर के प्रतिष्ठित चुनाव में एक तरफ व्यापारी एकता पैनल तो दूसरी तरफ जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीँ दोनों पैनलों के समर्थक जीत के दावे करते नज़र आ रहें है. लेकिन जीत का ताज किसके सर पर होगा यह नतीजें आने के बाद ही तय होगा. दोनों पैनलों के अध्यक्ष प्रत्याशियों ने वोटिंग करते हुए सभी व्यापारियों से अपने अपने पैनल को वोट देने की अपील की.