CELEBRITY POST | काजोल ने शेयर की अपनी कर्ली हेयर स्टाइल वाली ये फोटो : फेन्स की जमकर तारीफ

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में काजोल ने #MeWhenI सीरीज शुरू की। इसमें वह खुद से जुड़े मजेदार मीम्‍स पोस्‍ट कर रही हैं। फैंस उनकी तस्‍वीरों और वीडियोज को काफी पसंद कर रहे हैं। अब उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/CCk6ewtpp3W/?utm_source=ig_web_copy_link

इस थ्रोबैक फोटो में काजोल 90 के दशक में मशहूर कर्ली हेयर स्टाइल में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”क्या? कसम से यह हेयरस्‍टाइल ट्रेंड में था एक जमाने में।” काजोल की इस फोटो पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, बाल धुलने के बाद और बिना हेयर स्‍पा के मैं इस तरह दिखती हूं।’ यूजर्स काजोल की खूबसूरती की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

खबर को शेयर करें