रायपुरः राजधानी के एक कैफे में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी नाबालिक को लेकर कैफे आया और उसने वहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी ने पहले नाबालिग के साथ इंस्टाग्राम से दोस्ती की और फिर जाकर कैफे बुलाया और उसके साथ घिनौनी हरकत की। वारदात के बाद आरोपी फरार हो चुका है। इस घटना की पूरी जानकारी नाबालिग ने अपने परिजनो को सुनाई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।