रायपुर: CM भूपेश बघेल ने PM नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर CAA को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने पत्र में सीएए को धर्म के आधार पर अवैध प्रवासियों में भेदभाव करने वाला और संविधान के अनुच्छेद 14 के विपरीत बताया है
दरअसल भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है। कैबिनेट की बैठक में CAA पर ऐतराज जताया गया। वहीं बैठक में CAA का विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने का निर्णय भी लिया गया। मुख्यमंत्री की तरफ से लिखे गये पत्र में CAA-2019 को अनुचित बताते हुए इस कानून को वापस लेने का अनुरोध किया गया है।
इसके बाद CM ने इस पत्र को अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा किया