जगदलपुर: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसमे वो कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के पैरों में बैठे नजर आ रहे है और उनके एक हाथ मे चपल नजर आ रही है। यह तस्वीर पीसीसी चीफ की सादगी और पार्टी के प्रति समर्पण को दिखाती है दरसअल ये तस्वीर खुद मोहन मरकाम ने फेसबुक में पोस्ट की है और फ़ोटो के साथ उन्होंने ऐसा करने की वजह भी लिखी है पढ़े शब्दसः की पीसीसी चीफ ने क्या लिखा
कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही (नव निर्वाचित जनपद सदस्य ) bjp का गढ़ घोड़ा गांव मेरे विधानसभा छेत्र को ढहाकर निर्वाचित हुआ है , प्रण के अनुसार जब तक निर्वाचित नहीं होता ,बिना चप्पल के कहीं भी जाता था ,खुद तो जीता 25 वर्षों बाद सरपंच भी , जिताया ,ऐसे जाबाज साथी बुधराम कश्यप जी को सलाम करता हूँ ,आज मेरे कार्यालय में चप्पल पहना कर प्रण को तोड़ा.