रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर आज भी जारी रहा है. प्रदेश में कुल नए 408 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 151, राजनांदगांव से 50, दुर्ग से 41, रायगढ़ से 29, सुकमा से 23, बलौदाबाजार से 18, बस्तर व नारायणपुर से 15—15, बिलासपुर व सरगुजा से 12—12, कोरिया से 6, महासमुंद, गरियाबंद, कोंडागांव व कांकेर से 5—5, सूरजपुर व दंतेवाड़ा से 4—4, जशपुर से 2, कबीरधाम, धमतरी, कोरबा, जांजगीर—चांपा, बलरामपुर व बीजापुर से एक—एक मरीज शामिल हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 408 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 150 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए है. वहीं कोरोना संक्रमण से 6 मरीजों की आज मौत भी हुई हैं. इस प्रकार प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13960 है, जिसमें 9658 मरीज डिस्चार्ज किए हैं और कोरोना संक्रमण से अबतक 115 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.