कांकेर: एक बार फिर बीएसफ जवान के आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है। उसका शव कैंप में ही लटकता पाया गया। जिसके बाद जवानों ने पुलिस को सूचना दी, हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि जवान ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विवेचना में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलतः केरल के रहने वाले स्वराज पीए चैथी बटालियन बीएसएफ में तैनात थे। उनकी पोस्टिंग अंतागढ़ के कोयलीबेड़ा में थी। सुबह जब जवान अपने कैंप पहुंचे तो उन्हें शव लटकता मिला। ऐसा माना जा रहा है कि वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है।
आपको बता दें कि बस्तर में महज 40 दिनों मंे ही 4 जवानों ने आत्महत्या की है। हालांकि अभी तक किसी भी जवान की खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन शुरूआती जांच में सभी को मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आयी है।