नई दिल्ली: जीजा-साली का रिश्ता हमारे देश में बड़ा ही खास होता है। हंसी-मजाक से भरा हुआ. दोनमों के बीच में शरारते और ठिठोलियां ही रिश्ते को खास बनाती हैं। जीजा-साली का डांस भी हमारे यहां बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे कई गाने भी हैं जो सिर्फ जीजा-साली के रिश्ते की चंचलता को दिखाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह डांस भी बहुत जबरदस्त है, लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
जीजा और साली की कैमेस्ट्री देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में लड़की अपने जीजा के साथ डांस करती हुई दिख रही है लेकिन जीजा इस वीडियो मे थोड़े शर्माते हुए दिख रहे हैं, जिसे देखकर लोगों को खूब हंसी आ रही है। वीडियो में साली मशहूर गाने क्यों आगे पीछे डोलते हो पर नाचती हुई दिख रही है।
इस वीडियो में लोगों को सबसे ज्यादा जो बात पसंद आ रही है वह यह कि जीजा भी साली के साथ डांस तो करना चाह रहे हैं लेकिन फिर भी नहीं कर पा रहे हैं और वह बेबस नजर आते हैं। इस वीडियो तो इंस्टाग्राम पर खूब प्यार मिल रहा है।