BRITISH गृह मंत्री प्रीति पटेल को ONLINE TROLL करने वाले को 22 माह की सजा

लंदन:

ब्रिटेन की अदालत ने गृह मंत्री प्रीति पटेल को ऑनलाइन ट्रोल करने वाले गेरार्ड ट्रायनर को 22 महीने की सजा सुनाई है। वह ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री हैं। 53 वर्षीय गेरार्ड ने बीते साल अक्टूबर-दिसंबर के बीच पटेल के फेसबुक पेज पर कई नस्ली टिप्पणियां पोस्ट की थीं। इस मामले में उसे जनवरी में हिरासत में लिया गया था।

पूछताछ के दौरान उसने कंजरवेटिव पार्टी की सांसद पटेल को ट्रोल करने की बात स्वीकार की थी। मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट के जज सिमोन ब्रायन ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा, ‘गेरार्ड के कृत्य को न तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता माना जा सकता है और न ही किसी नेता की आलोचना। उनका पोस्ट घृणित और नस्ली भेदभाव से प्रेरित है। ऐसी भाषा के लिए कोई जगह नहीं है।’ पुलिस को दिए बयान में पटेल ने गेरार्ड की टिप्पणी को अपमानजनक बताया था।

उनका कहना था कि ऑनलाइन ट्रोलिंग से वह बेहद आहत थीं। इसके चलते न सिर्फ उनका सार्वजनिक बल्कि निजी जीवन भी प्रभावित हुआ था।

खबर को शेयर करें