रायपुर: राजधानी में कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद सरस्वती नगर क्षेत्र के छह इलाकों को कंटनमेंट जोन बनाया गया है। इन इलाकों को पूर्णत: लॉकडाउन किया गया है। पूरे ऐरिया को सील कर लोगों को आने-जाने पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है। सिर्फ हेल्थ इमरजेंसी को ही इलाके में खोलने की इजाजत दी गई है।
ये इलाके बने है कंटेंमेंट जोन :-
जानकारी के मुताबिक सरस्वती नगर के इलाके कुुकुरबेड़ा, उत्कल मोहल्ला, देवारबेडा, बंगालीपारा सहित हास्टल रोड, साइंसकालेज मैदान को कंटेंमेंट जोन बनाया गया है। इन इलाको को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।
बता दें की सोमवार को राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद उसे उपचार के लिए एम्स में दाखिल कर दिया गया है. वहीं दूसरे दिन प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए कुकुरबेड़ा के आसपास के एक किमी के क्षेत्र को सील कर दिया है. युवक के संपर्क में आए 16 लोगों को क्वारंटाइन करते हुए निमोरा भेज दिया है, वहीं संपर्क में रहे अन्य लोगों की जानकारी पुलिस जुटाने में लगी है.