BREAKING | कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के बडे भाई मोहम्मद अख्तर का निधन

रायपुर: वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बड़े भाई मोहम्मद अख्तर का आज सुबह निधन हो गया. कुछ दिन पहले वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद राजधानी के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था.

शुक्रवार 21 अगस्त को डॉक्टरों ने जांच की थी, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, इसके बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था, लेकिन आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उनका निधन हो गया. उनकी उम्र 70 वर्ष थी. उन्हें आज दोपहर बाद सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा.

खबर को शेयर करें